पीड़ितों की तहरीर को दरकिनार कर दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई
पीड़ितों ने डीएम और डीसीपी से लगाई न्याय की गुहार
आगरा के थाना जगनेर में एकतरफा कार्रवाई का मामला सामने आया है। पीड़ितों की तहरीर को दरकिनार कर दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में पीड़ितों ने जिलाधिकारी और डीसीपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, थाना जगनेर अंतर्गत गांव नगला गुलाब, सिंगायच में छोटू पुत्र सुरेंद्र सिंह के घर पर बीती 9 अगस्त को गांव के ही दबंग चंद्रवीर, सोनू, बेतालू पुत्रगण सियाराम और वंदना पत्नी चंद्रवीर ने भैंस खुल जाने के विवाद को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोला था। छोटू की मां के साथ जमकर मारपीट करते हुए जमीन पर गिराकर अधमरा कर दिया गया और उसके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश हुई। छोटू के परिजनों पर भी हमला बोला गया। इस मामले में छोटू द्वारा थाना जगनेर में तहरीर दी गई।
उधर थाना पुलिस ने इस मामले में उल्टा खेल खेलना शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष छोटू की तहरीर को दरकिनार करते हुए छोटू सहित विपक्षी सोनू को शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर छोटू सहित भाई पुरुषोत्तम, पिता और माता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
पीड़ित छोटू ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और डीसीपी के समक्ष प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थनापत्र के मुताबिक, हमारी तहरीर पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, हमारी घायल मां का मैडिकल करवाने की भी जरूरत नहीं समझी गई। जबकि दूसरे पक्ष के किसी भी व्यक्ति पर खरोंच तक नहीं आई, उसके कथित मैडिकल की आड़ लेकर हमारे परिजनों पर झूठा मुकदमा लिख दिया गया। यह सब धनबल और दबंगई में हुआ है।
पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने और मैडिकल करवाने की मांग की है। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित जांच के निर्देश दिए गए हैं।