Up,Agra:सरकारी राशन की तस्करी,कुख्यात चावल माफिया सुमित अग्रवाल पुलिस के हत्थे चढ़ा,ये है पूरा मामला

Jagannath Prasad
2 Min Read
पकड़े गए वाहन को खोलती पुलिस,फोटो अग्र भारत

आगरा। डायल 112 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात चावल माफिया सुमित अग्रवाल को पकड़ लिया है। पुलिस ने चावलों से भरा एक लोडर ऑटो बरामद किया, जिसे अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था। इस दौरान सुमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन,में सरकारी राशन

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही
सुमित अग्रवाल पर इससे पहले भी कई बार प्रशासन ने शिकंजा कसा है, लेकिन हर बार वह किसी न किसी तरह बच निकलता था। चावल माफिया का यह खेल लंबे समय से चल रहा है और स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायतें भी की गई हैं। बावजूद इसके, सुमित अग्रवाल पुनः सक्रिय होकर अवैध चावल सप्लाई का कार्य कर रहा था।

See also  दीपावली की खुशियां हुई फीकी, बरहन के युवक की सड़क हादसे में मौत

प्रशासन की मिलीभगत या लापरवाही?
स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया के इस अवैध कारोबार के पीछे कुछ प्रभावशाली लोगों का हाथ हो सकता है, जिससे यह खेल लंबे समय से जारी है। सवाल उठता है कि आखिर किसकी सह पर सुमित अग्रवाल बार-बार इस गोरखधंधे को अंजाम देता है और पुलिस कार्रवाई के बावजूद मुक्त होकर सक्रिय हो जाता है।

क्या करेगी थाना कागारौल पुलिस?
अब देखना यह होगा कि थाना कागारौल पुलिस इस मामले में कितनी सख्ती से कार्यवाही करती है और क्या सुमित अग्रवाल पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सजा दिला पाती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

See also  यूपी नगर निकाय चुनाव : नोटिफिकेशन जारी, आगरा का मेयर पद हुआ अनुसूचित जाति महिला के नाम, देखें पूरी सूची

डीएसओ ने किया संज्ञान में लेने का दावा

जिलापूर्ति अधिकारी (DSO) आगरा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है और सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर भेज दिया गया है। संबंधित कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और अवैध चावल सप्लाई के इस गिरोह पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी।

 

See also  आगरा : कीठम आईओबी शाखा में घोटाला: पूर्व मैनेजर ने उड़ाए 44 लाख ,यह है पूरा मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement