गायों को लम्पी रोग से बचाने टीकाकरण अभियान हुआ शुरू

admin
2 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा : शासन के निर्देश पर आगरा में गायों को लम्पी रोग से बचाने के लिए वृहद टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। जनपद में गोवंशों के टीकाकरण के लिए 2,40,000 वैक्सीन का आवंटन किया गया है।

एलसीडी टीकाकरण अभियान आगरा के नोडल अधिकारी डिप्टी सीवीओ डॉ के०के० गुप्ता ने बताया कि लम्पी रोग एक संक्रामक रोग है, जो गोवंशों को प्रभावित करता है। इस रोग से प्रभावित पशुओं के शरीर पर बड़े-बड़े फफोले निकल आते हैं, जिससे उनके शरीर में सूजन आ जाती है। यह रोग काफी गंभीर है और इससे पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है।

See also  IMD ALERT : यूपी के इन 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

cvo गायों को लम्पी रोग से बचाने टीकाकरण अभियान हुआ शुरू

उन्होंने बताया कि आगरा में अभी तक लम्पी रोग से पीड़ित किसी पशु की सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी विभाग जागरूकता के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत आगरा के सभी पशु चिकित्सालयों के क्षेत्र में सभी गोवंशों का टीकाकरण किया जाएगा।

वर्तमान में 70,000 वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। शेष वैक्सीन दो सप्ताह में प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के गांवों में 5 किलोमीटर के दायरे में रिंग वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इससे पहले भी विभाग ने 20,000 डोज वैक्सीन गोवंशों को गौशाला में दी है।

See also  थाना लोहामण्डी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया हत्या करने का प्रयास करने वाला आरोपी

See also  अयोध्या धाम के लिए जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का फतेहपुर सीकरी में हुआ भव्य स्वागत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.