बड़े मंगलवार पर विहिप ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Sumit Garg
1 Min Read

मनीष अग्रवाल,
किरावली। हिंदू शास्त्रों में ज्येष्ठ माह के मंगलवार दिवसों को बड़े मंगलवार को जाना जाता है। पौराणिक कथाओं में इनका महात्म्य बताया है।
इसी कड़ी में विहिप जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में गांव गोबरा और हसेला में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान विधिविधान से हनुमान प्रतिमाओं के समक्ष दीपक और पुष्पार्चन कर उनकी आराधना करते हुए जगत के कल्याण की कामना की गई। महेश शर्मा ने ग्रामीणों को पुरातन भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति का प्रत्येक पर्व और उत्सव प्रकृति के संयोजन से जुड़ा होता है। बड़े मंगलवार पर हनुमान जी की आराधना से उनकी विशेष कृपा होती है। इस मौके पर जूना अखाड़ा के महाराज नेमदास, पूरन प्रकाश, दाऊ नारायण, मथुरा राम, ओमप्रकाश शर्मा, रामू ठाकुर, बलवीर, चेतराम, हरपाल, देवेंद्र, दीपक, नीरज, आकाश, भगवान सिंह, विनय चौहान, अनिल चाहर, विकास माथुर, मनोज कुमार, राजेश चित्तौडिया, आशीष सिंहल, रविंद्र उपाध्याय आदि थे।

See also  किरावली नगर पंचायत में विकास कार्यों का घूमने लगा पहिया, चेयरमैन प्रवीना सिंह ने किया शुभारंभ

See also  सघन मिशन इंद्र धनुष- 5.0 का पहला चरण सात अगस्त से - तीन चरणों में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.