विवि के खंदारी परिसर से 150 कि.ग्रा. प्लास्टिक एकत्र कर नगर निगम को सौंपी
विनोद गौतम
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के स्वयंसेवकों द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान 2.0” के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विवि परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के उद्देश्य से स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो• आशु रानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विवि रा.से.यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ• रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि विवि से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों व यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर उसके निस्तारण का कार्य लगातार जारी है। इसमें यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता शर्मा के छात्र/ छात्राओं डिक्की भागीदारी सराहनीय रही।
यहां चला स्वच्छता अभियान
स्वयंसेवकों ने विवि के खंदारी परिसर में जे.पी सभागार, दीक्षांत समारोह स्थल, कैंटीन, बापू नगर आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें निकली लगभग 150 कि.ग्रा. प्लास्टिक को पार्षद अजय कुमार कठेरिया की मौजूदगी में नगर निगम को सौंपा गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विवि कुलसचिव डॉ• विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश , अमिता शर्मा ( प्राचार्या, यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल), कार्यक्रम अधिकारी डॉ• पूनम तिवारी, शशांक गुप्ता, शिव कुमार मिश्रा, साथ ही पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह माहौर, मोहित कुमार, लक्ष्य, स्वयंसेवक शिवम, ईशा, हिरदेश, तनवी आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।