आगरा: किरावली कस्बे में बंद घर को निशाना बनाकर की गई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना नौ जून की है, जब विनोद नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर में चोरी की गई थी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।
रैकी कर सूने मकानों को बनाता था निशाना
किरावली पुलिस ने इस मामले में आज एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो रैकी कर ताला बंद मकानों को निशाना बनाता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दौरैठा, शाहगंज, आगरा निवासी असगर पुत्र सुक्खी के रूप में हुई है। डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी नौ जून को कस्बे में एक लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गया था।
डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी असगर पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुका है। उसके कब्जे से करीब ₹30,000 नकद, चोरी के आभूषण और एक तमंचा बरामद किया गया है।
सीकरी और किरावली में सक्रिय था चोर
पुलिस के अनुसार, आरोपी असगर फतेहपुर सीकरी और किरावली क्षेत्र में भी सक्रिय रहा है और वहां भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। उस पर पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और कुछ चोरियों की रिपोर्ट तो थाने में दर्ज ही नहीं कराई गई थीं।
डीसीपी अतुल शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपी ने चोरी के आभूषण कहां बेचे हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिन लोगों ने चोरी का सामान खरीदा है, उनके खिलाफ भी जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।