आगरा और कानपुर के शातिर ठग भरतपुर पुलिस ने पकड़े; लोन दिलाने के नाम पर की ठगी

Anil chaudhary
3 Min Read

आगरा/भरतपुर: भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा के निर्देश पर पुलिस थाना मथुरागेट द्वारा शातिर ठगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो भोले-भाले लोगों से बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इन ठगों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था और उनसे भारी रकम ठगी थी।

आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

पुलिस ने आरोपियों को आगरा और कानपुर से गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी को बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में रविकुमार (41) और सोनू उर्फ शैलेन्द्र (46) शामिल हैं। दोनों आरोपी आगरा के शाहगंज क्षेत्र के निवासी हैं।

दिनांक 28 फरवरी 2025 को श्री आजमखान निवासी गोपालगढ़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ठगी हुई है। आरोपियों ने उसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा दिया था और इसके लिए उन्होंने उससे 15,000 रुपए का फाइल खर्च लिया। इसके बाद, बैंक खाते में पैसे डालने के नाम पर आरोपियों ने करीब 58,000 रुपए की ठगी की। उन्होंने बैंक से लोन के सिक्योरिटी के तौर पर एक खाली चेक भी हस्ताक्षर करवा लिया था। इसके बाद जब पीड़ित ने बैंक जाकर चेक के बारे में जानकारी ली, तो पाया कि आरोपियों ने उसके खाते से 48,000 रुपए निकाल लिए थे।

See also  आगामी रेलवे सीक्रेट वैलेट इलेक्शन (SBE-3) के लिए RKTA ने UMRKS को दिया समर्थन पत्र

आरोपियों ने शहर में पोस्टर चिपकाकर लोगों को लोन दिलाने का लालच दिया। इसके बाद, वे भोले-भाले लोगों से 15-15 हजार रुपये लेकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और गारण्टी के नाम पर 50-50 हजार रुपये खाते में जमा करवा लेते थे। इसके बाद, उन्होंने एक-एक खाली हस्ताक्षर किया हुआ चेक लिया और फिर बैंक से पैसे निकाल लिए। आरोपियों ने पैसे न लेकर आगरा में ईमित्र वालों का क्यूआर कोड भेजकर पैसे डलवाए ताकि उनकी गिरफ्तारी से बच सकें।

घटना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं का विश्लेषण किया और अंततः आरोपियों को आगरा और कानपुर से गिरफ्तार कर लिया।

See also  अलीगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव सहित पदाधिकारियों ने ली शपथ

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी

  1. रविकुमार (41), निवासी सुभाष नगर, शाहगंज, आगरा

  2. सोनू उर्फ शैलेन्द्र (46), निवासी सुभाष नगर, शाहगंज, आगरा

आरोपियों से बरामदगी:

  • घटना में प्रयुक्त स्कूटी

पुलिस टीम:

  1. श्री मदनलाल मीना (पुलिस निरीक्षक, थाना मथुरागेट)

  2. श्री हरगोपाल सिंह (एएसआई, थाना मथुरागेट)

  3. श्री पवन कुमार (कानि 1739, थाना मथुरागेट)

  4. श्री राकेश कुमार (कानि 581, थाना मथुरागेट)

पुलिस ने बताया कि आरोपीयों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनसे अन्य मामलों में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। अब पुलिस टीम इस मामले की और गहनता से जांच कर रही है और शेष पीड़ितों को भी जल्द न्याय दिलाने का प्रयास करेगी।

See also  इटावा पुलिस की अनूठी तत्परता: दुष्कर्म के तीन आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल

See also  आगरा: सड़क पार करते युवक को ट्रक ने रौंदा, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement