बहराइच, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दलित समुदाय के सात युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये युवक कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘भीम आर्मी जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
महसी सीओ डी के श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जून को सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जाँच में वीडियो में नारा लगाने वाले सातों युवकों की पहचान कर ली गई है। ये सभी युवक ग्राम अंबेडकरनगर, थाना रामगाँव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने पहचान के बाद अविनाश, अजीत कुमार, विजय प्रताप, अंकुल और सतपाल नामक पाँच युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया। हालाँकि, वीडियो में आवाज स्पष्ट न होने के कारण, इसकी सत्यता और नारों की स्पष्टता की जाँच के लिए संबंधित मोबाइल फोन को बरामद कर फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है।
यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि ऐसे नारे लगाने के अधिकतर मामलों में मुस्लिम युवकों को देखा गया है। ऐसे में दलित युवकों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने से यह आशंका जताई जा रही है कि या तो दलित समुदाय में किसी तरह का वैचारिक बदलाव आ रहा है, या फिर वायरल हुए वीडियो के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है। इन सभी पहलुओं का खुलासा फॉरेंसिक जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस फिलहाल फरार चल रहे दो अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।