अग्रभारत
शिवम गर्ग
घिरोर,
शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर शौचालय का ग्राम पंचायत में निर्माण तो करा दिया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते कुछ ही दिन में शौचालयों के गड्ढे पर गए साथी बधाई स्थिति में होने के कारण शौचालय में 6 माह से ताले पड़े हुए जिसके चलते ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए परेशान हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शौचालय का ताला खुलवा कर जांच कराएं जाने की मांग की है।
विकास खंड घिरोर के ग्राम पंचायत ताहरपुर के नगला पसे में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसके बनाए गए गड्ढे की खानापूर्ति की गई थी । जिससे गड्डे कुछ दिन में ही भर गए साथ ही शौचालय बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है देखा जाए तो पानी की भी सही व्यवस्था नहीं है । घटिया निर्माण के चलते शौचालय बदहाल सफेद हाथी बना खड़ा है। ग्रामीण नीतू विमलेश आशा रिंकी आरती वीरेंद्र कुमार प्रेम बाबू आज लोगों का कहना है कि 8 माह से अधिक समय हो चुका है। ताला खुलता ही।नही खरपतवार उग आया है। देखा जाए तो गांव की महिलाएं एवं पुरुष खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं जबकि शासन द्वारा सामुदायिक शौचालय बनाने में लाखों रुपए खर्च कर दिए जो आज बदहाल स्थिति में खड़ा है ग्रामीणों ने शौचालय का ताला खुलवाए जाने तथा बदहाल स्थिति की जांच कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।