विशाल अरेला को बनाया गया समाजवादी पार्टी का जिला सचिव

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

पिनाहट । शनिवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बसई अरेला निवासी विशाल अरेला को समाजवादी पार्टी का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है
समाजवादी पार्टी के आगरा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा की संस्तुति पर बसई अरेला निवासी विशाल अरेला को समाजवादी पार्टी में निष्ठा एवं लगन भाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया है जिससे विशाल अरेला के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थको ने अरनोटा तिराहे पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालो में आकाश शर्मा, सुनील परिहार, सोनू सिकरवार, विकाश शर्मा, रविन्द्र अरेला, लवकुश शर्मा, अंकुश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

See also  लाखों घरों तक पहुंचा डॉ. विजय किशोर का सेवा कार्य
See also  आगरा में बड़ा खुलासा: नामी कंपनियों के सामान में हेराफेरी, तीन गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment