सुमित गर्ग
खेरागढ़-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ग्राम पंचायत पहाड़ी कलां में हनुमान चालीसा पाठ एवम कीर्तन कराया जिसमें मोजूद रहे प्रखण्ड मंत्री देवेंद्र चौहान, प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिकरवार, नगर मंत्री विपिन सिंघल, सेवा प्रमुख विनय गर्ग, सह संयोजक सोनी चौहान, ग्राम वासी नाहर सिंह सिकरवार, रामेश्वर सिंह सिकरवार, गीतम चौहान, सुमित चौहान, अभय चौहान,भण्डारी नागर,रामनरायण सविता, कलिया सविता आदि मौजूद रहे।