वार्ड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को दूर दूर से देखने आए लोग
फैजान खान
आगरा। ताजनगरी के आगरा कैंट स्थित अंटाघर स्टेडियम में वार्ड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट इस बार प्रीमियर लीग का आयोजन वार्ड 21 के पार्षद आसिफ उर्फ आशू एवं वार्ड 61 के पार्षद जरीना बेगम पति इस्तियाक अहमद द्वारा किया गया जिसको देखने के लिए लोग दूर दूर से आए। 6 जुलाई से चल रहे वार्ड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। आगरा कैंट क्रिकेट मैदान पर वार्ड प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मुकाबले में वार्ड 21 ए इलेवन ने वार्ड 61 लिमरा को 8 विकेट से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी वार्ड 21 एवं वार्ड 61 के पार्षद द्वारा प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व रनरअप ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार के रुप में उपविजेता टीम को प्रदान की गई।
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 61 लिमरा 51 रन बनाकर आठवें ओवर में ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में वार्ड 21 भीम ए इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए छठवें ओवर में प्राप्त कर 8 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भीम इलेवन के कैप्टन नीरज चौधरी को दिया गया। मैन ऑफ द कैच का पुरस्कार शेरा को पार्षद आसिफ उर्फ आशू ने प्रदान किया। वार्ड 21 भीम ए इलेवन के कप्तान नीरज चौधरी को चैंपियनशिप ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट में इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हेमू को प्रदान किया।
इस मौके पर कोच सुनील,नीरज चौधरी, दीपक, शेरा, संतोष, दीपक, अजय, रॉकी, हेमू, सी पी सिंह, विवेक, रोबिन को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ साबिर, नेता सलीम उस्मानी ने पूरी 16 टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पार्षद आसिफ उर्फ आशु एवं पार्षद पति इश्तियाक अहमद ने वार्ड प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकर्ता जेनू, शाहरुख, आरिफ, नासिर, जीशान का साफा बांधकर सम्मानित किया। दोनों पार्षदों ने वार्ड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।