मिस्टर नॉर्थ इंडिया रामू का जोशीला स्वागत

Sumit Garg
1 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। गांव की पगडंडियों से निकलकर एक युवा ने अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा का परचम फहराते हुए पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

आपको बता दें कि फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव पाली निवासी रामू ने इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के बैनरतले आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 55 किलोग्राम भारवर्ग में नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता है। विषम परिस्थितियों से निकलकर रामू द्वारा अर्जित की गयी सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।

गुरुवार को रामू का उत्साहवर्धन करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने अपने आवास पर माला पहनाने के उपरांत रामू को प्रशस्ति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन करते हमें सही राह दिखानी होगी।

See also  Firozabad News: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

डॉ रामेश्वर चौधरी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में खेलकूद सुविधाओं के विस्तार हेतु उचित प्रयास अमल में लाये जाएंगे।

See also  सूदखोर दंपति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की याचिका, CJM ने तलब की रिपोर्ट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement