तहसील सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का देखा लाइव प्रसारण

Jagannath Prasad
1 Min Read
Highlights
  • तहसील सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का देखा लाइव प्रसारण

आगरा (किरावली) । सोमवार को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत आयोजित निवेश महाकुंभ में पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली लगभग 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन तहसील सभागार किरावली में आयोजित किया गया।

विधायक चौधरी बाबूलाल की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से प्रसारण देखा। विधायक ने कहा कि आज यूपी में विकास और विश्वास का माहौल है। यूपी में निवेश प्रस्ताव आते हैं तो हमें खुशी होती है। यूपी वो राज्य है, जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। प्रदेश में आज देश में सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं। आज यूपी वो राज्य है, जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। विगत की सरकारों की तुलना में आज प्रदेश विकसित प्रदेश के पायदान पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।

See also  सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए रिकॉर्ड बुकिंग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान, महाराज सिंह, एसडीएम दिव्या सिंह, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित मुद्गल, एचएल चौधरी आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा : यहाँ मंदिर का दरवाजा खोलने की मांग पर ग्रामीणों को मिलती हैं मुकदमे की धमकी
Share This Article
Leave a comment