Agra News, आगरा(प्रीतम शर्मा)। आगरा के पास रुनकता गांव के ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने एक अहम मुद्दा उठाया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी किरावली को एक पत्र लिखकर शनिदेव मार्ग से अवैध रूप से बनी सीढ़ियों और चबूतरों को हटाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने अपने पत्र में बताया कि कस्बा का मुख्य बाजार का रास्ता, जिसे शनिदेव मार्ग भी कहते हैं, वह न केवल ग्रामीणों बल्कि हर शनिवार को मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रमुख मार्ग है। उन्होंने शिकायत की कि कुछ लोगों ने इस रास्ते के किनारे बने नाले को सीढ़ियां और चबूतरे बनाकर ढक लिया है।
नाले की सफाई और आवागमन बाधित
इन निर्माणों की वजह से नाले की सफाई करना मुश्किल हो गया है, जिससे जल निकासी में समस्या आ रही है। इसके अलावा, ये निर्माण रास्ते को संकरा बना रहे हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों, दोनों के लिए आवागमन बाधित हो रहा है। खासकर शनिवार को जब श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, तब स्थिति और भी खराब हो जाती है।
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम किरावली, नीलम तिवारी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और अगर ये निर्माण अवैध पाए जाते हैं तो इन्हें जल्द ही हटाया जाएगा ताकि आम जनता को हो रही परेशानी दूर हो सके।