102 एंबुलेंस में सुरक्षित हुआ महिला का प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित

Sumit Garg
2 Min Read

पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोना पूरा में महिला को प्रसव की पीड़ा होने पर लेने पहुंची 102 एंबुलेंस में रास्ते में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी की गई।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्रसूता महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा चलाई जा रही है। ताकि प्रसूता महिलाओं को डिलीवरी के लिए सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। सरकार की योजना अंतर्गत चलाई जा रही 102 एंबुलेंस सेवा परिजनों की सूचना पर तत्काल पहुंचती है। जिससे ग्रामीणों को फायदा भी हो रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार की रात को ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनोना निवासी महिला प्रसव आरती पति राजू को प्रसव के लिए पीड़ा हुई तो परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिस पर रात में ही एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0464 गांव पहुंची और महिला को डिलीवरी के लिए पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर महिला की तत्काल परिजन महिला की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों ने एमटी अभयप्रातप और पायलट भंवरपाल ने सुरक्षित डिलीवरी की जिसमें महिला ने शुक्रवार करीब 11:56 बजे तड़के प्रसव के दौरान सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस में दोनों सुरक्षित जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर तक पहुंचाया गया। महिला के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया।

See also  Here are five teachings of Swami Vivekananda elaborated to instill discipline in children, with interesting and powerful explanations:
See also  आगरा: एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, जागरूकता अभियान जारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment