दबंगों से परेशान महिला ने सीएम आवास पर आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

Saurabh Sharma
2 Min Read
दबंगों से परेशान महिला ने सीएम आवास पर आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस न मिलने से परेशान एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसकी दो बेटियों को बचा लिया।

लखनऊ। दबंगों द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आहत महिला ने मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचकर परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस ने पानी से नहलाकर आत्मदाह होने से बचा लिया है। शुक्रवार को प्रतापगढ़ की रहने वाली महिला अपनी दो बेटियों के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचने के बाद सीधे मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची और वहां अपने तथा दोनों बेटियों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया।

See also  मानवता शर्मसार! नवजात का शव नोचते मिले कुत्ते, अस्पताल से फेंकने की आशंका

मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी उन्होंने तुरंत महिला और उसकी दोनों बेटियों को पकड़ कर उन्हें पानी से नहलाया जिससे शरीर पर पड़े पेट्रोल से कुछ नुकसान नहीं हो। इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी देकर पीड़ित की समस्या का समाधान करने को कहा है। प्रतापगढ़ के रजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली रेखा मिश्रा का कहना है कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा और प्रेम नारायण समेत कई दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

वह पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन के पास अपनी शिकायत कर रही है लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए उसने परिवार के साथ आत्मदाह का फैसला किया। गौतम पल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है और स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी लेते हुए मामले में पीड़ित की मदद को कहा गया है।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण होगा कल, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य रहेंगी मुख्य अतिथि 

 

 

See also  आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शटर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement