बहराइच: डबल फेस लाइन से शॉर्ट सर्किट, करंट लगने से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश; निजी लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
बहराइच: डबल फेस लाइन से शॉर्ट सर्किट, करंट लगने से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश; निजी लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप

बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत नर्सिंगडीहा में रात में डबल फेस लाइन जोड़े जाने के कारण हुए शॉर्ट सर्किट से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में लोहे के तार में दौड़े करंट की चपेट में आकर अर्चना देवी (28) नामक एक महिला की दुखद मौत हो गई। गनीमत रही कि उनकी गोद में मौजूद एक साल का बच्चा छिटक कर गिर गया और बच गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है।

कैसे हुआ हादसा?

रात के समय डबल फेस लाइन जुड़ने से अर्चना देवी के घर में वायरिंग और बिजली के उपकरण फुंकने लगे, जिससे शॉर्ट सर्किट होने लगा। इस दौरान अर्चना अपने एक साल के बेटे के साथ मौजूद थीं और डर कर भागने का प्रयास किया। भागते समय उनका हाथ आंगन में कपड़े डालने के लिए बंधे लोहे के तार पर पड़ गया, और वह तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

See also  समूह सखियों ने गांधी जयंती पर गांव दुर्जीपुरा में किया सफाई अभियान

निजी लाइनमैन पर नशे में काम करने का आरोप

अर्चना की मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। अर्चना के पति राजकिशोर सोनकर और अन्य ग्रामीणों जैसे जगमोहन, प्यारेलाल, वेद प्रकाश ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र का निजी लाइनमैन अक्सर शराब पीकर नशे में ही लाइन जोड़ने का काम करता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के ज़िम्मेदारों से इस बारे में शिकायत की थी और किसी बड़े हादसे की आशंका भी जताई थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सरकारी लाइनमैन गोविंद कुमार वर्मा, जिसकी तैनाती क्षेत्र में है, खुद काम नहीं करता बल्कि निजी लाइनमैन अशोक कुमार व उत्पल कुमार से काम करवाता है।

See also  कैबिनेट मंत्री ने आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग का प्रमाणपत्र

घरों में भी हुआ भारी नुकसान

डबल फेस लाइन जुड़ने से नर्सिंगडीहा गांव के कई घरों में भी भारी नुकसान हुआ। ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि उनके घर में लगे बल्ब दग गए, वहीं सिद्ध लाल का बोर्ड जलने लगा, जिससे अफरातफरी मच गई। बलराम समेत आधा दर्जन से ज़्यादा ग्रामीणों के घरों के मीटर भी जल गए।

विद्युत सुरक्षा टीम करेगी जांच, मिलेगा मुआवजा

घटना की जानकारी मिलने के बाद, एक्सईएन नानपारा रंजीत कुमार ने बताया कि संबंधित उपकेंद्र के जेई को तत्काल मौके पर भेजा गया था। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्युत सुरक्षा की टीम मौके पर जांच करेगी। टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कड़ी कार्रवाई और लापरवाही के लिए ज़िम्मेदारों पर शिकंजा कसने की मांग की है।

See also  झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने की मानवीय पहल: बेहोश युवक को अस्पताल पहुंचाया, बचाई जान

 

 

 

See also  लेडी लायल अस्पताल में 'व्यवस्थाओं' का हाल बेहाल! महिला आयोग अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराज़गी, खुद लगवाए 4 कूलर
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement