अग्रभारत,
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट के आधा दर्जन गांवों में भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुट जाने के लिए अपील की
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव बड़ापुरा,
मे भंवर सिंह, इंद्रभान सिंह सौदान सिंह कछियारा, मैं शुघर सिंह तोमर रामहेत तोमर जगदीश तोमर व पडुआपुरा मे भूपेंद्र सिंह परिहार,ओमवीर सिंह परिहार के यहां 51 किलो की माला ब चांदी के मुकुट पहना कर स्वागत किया गया इस दौरान सुग्रीव सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में काम कर रही है उन्होंने सरकार की लाभकारी योजना के बारे में ग्रामीण को अवगत कराया स्वागत कार्यक्रम के बाद सुग्रीव सिंह चौहान अपने पिनाहट स्थित चिलर कार्यालय पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मिले जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी इस दौरान रामब्रज परिहार, राम मूर्ति परिहार रामप्रकाश नेताजी वीरी सिंह प्रधान भरत सिंह परिहार विजय सिंह प्रधान फरेंद्र शर्मा दयाशंकर शर्मा भावेश भदोरिया भोला चौहान हजारी सिंह तोमर अनिल तोमर आदि उपस्थित रहे।
