ईशान कॉलेज में हुआ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण से जोड़ना एवं जागरूक करना था। इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं को 6 टीमों में बांटा गया जिन्होंने कॉलेज कैंपस में उपलब्ध सभी पेड़ पौधों पर अनुसंधान किया और इन से होने वाले लाभ पर एक रिपोर्ट तैयार की। अंत में छात्रों ने अपने सर्वेक्षण की प्रस्तुति दी। संस्था के चेयरमैन सक्षम अग्रवाल ने बताया इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को प्रकृति से जोड़ते हैं और उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है संस्था के निवेशक डॉ पंकज शर्मा छात्रों के प्रयासों को सराहा।

See also  गौकश और उसके बेटे का अवैध हथियारों के संग फोटो वायरल

कार्यक्रम का संचालन श्री दाऊजी अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव प्रवक्ता स्तुति ने दिया। कार्यक्रम में श्री हरिहर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट संदीप अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट अशोक शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजीव गर्ग एवं ट्रेजरार महेश सारस्वत ने भी प्रतिभाग किया और छात्रों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया और कहा यदि किसी वजह से यदि वह इसकी देखभाल नहीं कर पा रहे हैं तो हमारी संस्था इन सभी का ध्यान रखेगी।

संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती मंजरी अग्रवाल अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट करके किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजिस्ट्रार एसके सिंह, डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शैलेंद्र गौतम, हेड एक्टिविटी टीम विनय गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।IMG 20230605 WA0460 ईशान कॉलेज में हुआ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

See also  जरूरतमंदों को 10 रू में भरपेट भोजन करा रही श्रीनाथजी की रसोई

See also  यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.