हरिओम रावत
खेरागढ़-कागारौल। कस्बा कागारोल के रहने वाले योग गुरू योगेश चाहर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है। विभिन्न जिलों में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए वह पुलिस कर्मियों को अपने योग प्रशिक्षण से योग कि शिक्षा देकर उन्हें निरोगी भी बना रहें हैं। कांस्टेबल योगेश चाहर अपनी ड्यूटी के साथ-साथ योग प्रशिक्षण के विभिन्न आयोजन भी करते रहते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने जिला कासगंज के पुलिस लाइन कासगंज में योग का प्रशिक्षण दिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, क्षेत्राधिकार नगर अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकार सहावर शाहिद नसरीन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अनेकों पुलिस कर्मियों ने योग किया।
योगाचार्य योगेश चाहर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। नियमित योग करने से व्यक्ति अनेकानेक प्रकार के रोगों से दूर रहता हैं और शरीर निरोगी बना रहता है।
