निर्दलीय प्रत्याशी पर गिरी पार्टी की गाज, योगेंद्र लोधी को छह साल के लिए किया निष्कासित

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

किरावली। आगामी 4 मई को होने जा रहे निकाय चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई कर जनपद की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है। नगर पालिका फतेहपुर सीकरी से अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के पति को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उधर पार्टी के इस फैसले से प्रत्याशियों के सजातीय स्तब्ध हैं।
आपको बता दें कि फतेहपुर सीकरी से भाजपा ने रामवती कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए पत्रों के अनुसार स्थानीय संगठन द्वारा भेजे गए पैनल को दरकिनार कर जिला नेतृत्व ने रामवती कुशवाह को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इधर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे महामंत्री योगेंद्र लोधी ने अपनी पत्नी सुमन राजपूत को निर्दलीय मैदान में उतार दिया। सुमन राजपूत को जनसमर्थन मिलता देख बीजेपी में हड़कंप मचने लगा। सुमन राजपूत को समर्थन कर रहे पार्टी नेताओं को बेहद मुश्किलों के साथ समझाया गया। इधर पार्टी ने योगेंद्र लोधी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसकी बानगी आज तब दिखी, जब सोशल मीडिया पर पार्टी का निष्कासन पत्र वायरल होने लगा। जिसके मुताबिक योगेंद्र लोधी को आगामी छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी गई। उधर योगेंद्र लोधी के निष्कासित होने से लोधी समाज में भी गुस्सा पनपने लगा है। निकाय चुनाव में निश्चित ही इसका असर देखने को मिलेगा। सूत्रों के अनुसार किन्हीं वजहों से नाराज चल रहा समाज निकाय चुनाव में किस करवट बैठेगा, चुनाव के बाद ही तस्वीर साफ होगी। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर सीकरी कस्बे में लोधी राजपूत समाज की भी मजबूत स्थिति है।

See also  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर निकलेगी भव्य श्रीकृष्ण शोभायात्रा
See also  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, डॉ. अनिरुद्ध वर्मा समेत पांच डॉक्टरों की मौत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement