अग्रभारत,
पिनाहट। मंगलवार रात को थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मल्हन टूला में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मल्हन टूला निवासी 30 वर्षीय जवाहर सिंह पुत्र यशपाल सिंह नगर पंचायत कार्यालय पिनाहट में ट्रैक्टर चालक है।और आउटसोर्सिंग कर्मी के रूप में तैनात है।मंगलवार रात करीब 10 बजे घर में लगे विधुत बोर्ड में तार लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया।आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट ले गये। जहां गंभीर रूप से झुलसे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर से उसे आगरा एस एन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है