अर्जुन सिंह
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे दुकानदार को अग्रभारत की खबर के बाद रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार द्वारा रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर रात्रि के समय अवैध पक्का निर्माण कराया जा रहा था। खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
अग्रभारत ने रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने संज्ञान लिया। अवैध निर्माण कर रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
ये था मामला
आगरा: थाना एत्माद्दौला के अम्बेडकर पुल के पास एक दबंग खोखा स्वामी द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चौराहे पर थाना पुलिस का हर समय पहरा रहता है, लेकिन खोखा स्वामी अपनी दबंगई के चलते रात के समय में अवैध निर्माण कार्य करा रहा है।
पुल का निर्माण 2008 में हुआ था और पुल के आसपास की जमीन रेलवे विभाग की है। खोखा स्वामी द्वारा अपने खोखे के बराबर खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। खोखा स्वामी अपने बेटे सुनील को पत्रकार बताकर आसपास के इलाके में इलाका पुलिस और अन्य दुकानदारों पर अपना रौब झाड़ता है।
अन्य व्यक्ति के पहुंचने पर वह लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है और अपने बेटे की धमकी देकर क्षेत्र में अपना दबाब बनाता है। रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर खोखा स्वामी द्वारा अवैध निर्माण को थाना पुलिस, नगर निगम और रेलवे की आँखों में धूल झोकते हुए रात में कराया जा रहा है।
थाना पुलिस और नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खोखा स्वामी के दबंगई के चलते कोई भी उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता है।