अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “वर्ल्डकॉन” की मेजबानी करेंगे आगरा के सर्जन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

24 से 26 फरवरी तक चलेगा सम्मेलन

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कोलोप्रोक्टोलॉजी आगरा चैप्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज सेलसा और सीआरएसए साथ मिलकर कोलो प्रोक्टोलॉजी का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा जो 24 से 26 फरवरी को कलाकृति कल्चरल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत गुप्ता ने प्रेससवार्ता में दी।

सर्जरी विभाग की प्रमुख जूही सिंघल ने बताया की इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से 1500 सर्जन और सर्जरी के छात्र शिरकत करेंगे।

डॉ. अंकुर बसल जो इसके संगठन सचिव हैं एवं ऑगेनाइजिंग सेक्टरी है ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जिसमें पूरे देश-विदेश से आने वाले सर्जन इस कांफ्रेंस में गुदा से संबंधति होने वाली बीमारी पाइल्स, भगन्दर, फिस्टुला एवं परेशानियों पे विश्व भर के विख्यात सर्जन चर्चा करेंगें। ऐसे मरीजों की बहुत रियायती दरों पर सर्जरी की कार्यशाला भी होगी। इस तकनीक के इस्तेमाल से मरीज सामान्य काम पर लौट सकेगा और दर्द रहित ऑपरेशन होगा।

See also  आगरा: करोड़ों की जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस कमिश्नर हटाए गए

डॉक्टर प्रशांत लवानिया ने बताया की संबंधित समस्याओं के क्षेत्र में हालिया प्रगति से अवगत कराया जायेगा। साथ ही अन्य देशों जैसे फ्रांस, इटली, नेपाल, बांग्लादेश, इराक और भारत के प्रसिद्ध सर्जन अपने शोध कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। सर्जनों को लेजर, स्टेपलर, रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के बारे में सिखाएंगे।

सम्मेलन में FISCP के लिए फेलोशिप कोर्स और दीक्षांत समारोह भी होगा बताया।

ये रहेगा कार्यक्रम

डॉ राजेश गुप्ता ने बताया की पहले दिन सर्जरी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जहां डॉ. चिवाटे , डॉ लाडुकर, डाक्टर रहते जैसे वरिष्ठ फैकल्टी सर्जनों को चिवेट्स तकनीक, लेजर, एमआईपीएच के बारे में पढ़ाएंगे।

डाक्टर करण रावत ने बताया की इस सम्मलेन में रोबोटिक सर्जरी, कागज और पोस्टर प्रस्तुति, व्याख्यान, परीक्षा, संचालन, पैनल चर्चा, संगोष्ठी का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

See also  फतेहपुर सीकरी में बीजेपी के आगे योगेंद्र लोधी ने खींची लंबी लकीर

इनकी रही उपस्थिति

डॉ हिमांशु यादव, डॉ अनुभव गोयल ,डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ आराधना सिंह, डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, डॉक्टर समीर कुमार, डॉक्टर सुनील शर्मा ,डॉ विवेक कुमार, डॉ अंकुर अग्रवाल, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ करण आर रावत, डॉ जगत पाल सिंह, डॉ सचिन अरोड़ा, डॉ प्रतिज्ञा कुमार, डॉ शिवम शर्मा, डॉ सिमरन मदन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढें…

नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

See also  Agra Crime News: खुलासा..मंदिर में घुसे चोर ने की थी पुजारी की हत्या
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment