किरावली। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कस्बा किरावली के अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कस्बा के हाट तिराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे ने महाराजा अग्रसेन के स्वरूप की आरती उतारकर किया। वैश्य समाज के बुजुर्गों और युवाओं के समूह के सिर पर बंधे आकर्षक साफा के साथ शोभायात्रा ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र समेत भगवान राम परिवार, दुर्गा मां आदि की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का पूरा मार्ग महाराजा अग्रसेन के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान देहात क्षेत्र के विभिन्न कस्बों से आए समाज के गणमान्यों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा पश्चात हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वरूपों का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, महामंत्री योगेश बंसल, सतीश बंसल, सुंदरलाल बंसल, कन्हैया अग्रवाल, गुड्डू बंसल, अमित अग्रवाल, तनुज सिंघल, कमलेश गोयल, रामकुमार सिंघल, महेश गोपऊ, पुनीत सिंघल, प्रतीक बंसल, अमित सिंघल, उमेश सिंघल, सुमित मित्तल आदि थे।