आगरा में एआईएमआईएम का सदस्यता अभियान जारी, युवाओं में खासा उत्साह

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा : आगरा में ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का सदस्यता अभियान जारी है। आज पार्टी का सदस्यता अभियान आगरा शहर की 76 विधानसभा के क्षेत्र वार्ड न.42 रसलगंज में युवा नेता पहलवान दानिश कुरैशी के आवास पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और अब पार्टी से युवा वर्ग बड़ी तादाद में जुड़ रहा है। हम चाहते हैं कि युवा वर्ग मजलिस की जिम्मेदारी संभालें और पार्टी के बैनर तले लोगों की जन समस्याओं का समाधान कराएं।

महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के प्रति लोगों की आस्था इस कदर बढ़ रही है कि लोग बढ़ चढ़कर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।

See also  समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जिला प्रवक्ता असलम अब्बासी ने कहा कि आज के वक्त में हर आम आदमी मजलिस के साथ खड़ा होने को तैयार है। जरूरत है उनको अपने साथ जोड़ने की।

युवा नेता पहलवान दानिश कुरैशी ने कहा कि हम युवा वर्ग के लोग मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी से इतने प्रभावित हैं। हम खबरों और सोशल मीडिया में देख रहे हैं कि असदउद्दीन ओवैसी हर पीड़ित के मसले को सड़क से लेकर संसद तक उठाते हैं। शोषित, पीड़ित, दबे-कुचले हर आदमी के साथ खड़े नजर आते हैं। हमारे अखाड़े के संगठन में जितने भी पहलवान और युवा हैं, सभी मिलकर मजलिस में काम करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे।

See also  सपा कार्यालय आगरा पर मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती

सदस्यता अभियान में जिला सचिव समीर कुरैशी, जिला सचिव गुलशेर अहमद ने भी अपने विचार रखें।

इस मौके पर जिला सचिव फैज मौ.सिद्दीकी, महानगर मुख्य महासचिव मौ.हफीज, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीरअहमद हप्पू, महिला महानगर अध्यक्ष गुड्डी साहिबा, यूथ महिला पूर्व जिला अध्यक्ष गुलिस्ताखान, वकील अहमद, आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

आज के सदस्यता अभियान में कुल 15 लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ली।

See also  सपा कार्यालय आगरा पर मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती
Share This Article
Leave a comment