झांसी में AIMIM ने किया ताजियों का स्वागत और लंगर-शरबत वितरण

Arjun Singh
2 Min Read
झांसी में AIMIM ने किया ताजियों का स्वागत और लंगर-शरबत वितरण

झांसी, सुल्तान आब्दी: मोहर्रम के अवसर पर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने झांसी में ताजियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल अकीदतमंदों और आम राहगीरों के लिए लंगर और शरबत वितरण का भी आयोजन किया गया।

वेज बिरयानी, नींबू पानी और एनर्जी ड्रिंक का वितरण

AIMIM कार्यकर्ताओं ने गल्ला मंडी रोड, शांति भवन लक्ष्मी गेट पर होर्डिंग और स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को वेज बिरयानी, नींबू पानी, शरबत और एनर्जी ड्रिंक जैसी चीजें वितरित कीं। यह आयोजन अकीदतमंदों की सेवा और मोहर्रम के पवित्र अवसर पर भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया था।

See also  आगरा : कचोरा में हुआ विशाल दंगल का आयोजन, सैकड़ों पहलवान ने शिरकत की

झांसी की रानी और ऐतिहासिक ताजियों का विशेष आकर्षण

ताजिया जुलूस में पारंपरिक रूप से शामिल होने वाले झांसी की रानी का ताजिया, ऐतिहासिक ताजिया कुरैश नगर और राई का ताजिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी हाजी सैयद सादिक अली के सौजन्य से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस में आने वाले ताजियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव (युवा) मो. फुरकान, बुंदेलखंड महासचिव अली कुरैशी, बुंदेलखंड महासचिव सादिक खान, जिलाध्यक्ष रईस अहमद खान, महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद, मीडिया प्रभारी कलाम कुरैशी, जिला सचिव आरिफ खान, रशीद बाबा, वसीम गाजी, जावेद-उल-हक, इमरान मनीष, इब्राहिम डॉन, शरीफ भाई, शाहरुख खान, आशु भटगांव, साहिल, आमिर खान आदि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  बागी बनने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा जेल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement