Mainpuri News: बुलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट व फायरिंग

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • दुकानदार से रुपये व गोलक लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पीछा कर पकड़कर पुलिस को सौंपा
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेरो को कब्जे में लिया

दीपक शर्मा

मैनपुरी – थाना एलाऊ क्षेत्र में अस्थाई नम्बर प्लेट लगी नई बुलेरो गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए नकदी व गोलक लूटकर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों को मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर दो को पकड़ लिया। पकड़े हुए बदमाशों को पुलिस को सौंपा है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से अस्थाई नम्बर प्लेट लगी नई बुलेरो गाड़ी को कब्जे में लिया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

See also  आगरा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर साढे वारह बजे के लगभग एक काले रंग की बुलेरो जिसका अस्थायी नम्बर टी-033 एच आर 29 टी सी 2061018-1 है। इसी में सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने एलाऊ चौराहे पर पहुंच कर एलाऊ निवासी पवन चौहान उर्फ किट्टू के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब मे रखी चार सौ सत्तर रुपये निकाल लिए। मारपीट करते देख आसपास के दुकानदार ज्ञानेंद्र चौहान, रोहित, मोहित गुप्ता ने बचाने की कोशिश की तो बुलेरो सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी और दुकानदारों की गोलक उठाकर भागने लगे।

मौके पर मौजूद भीड़ ने पीछा करते हुए नगला बलू के पास से दो बदमाशों को पकड़ लिया। भीड़ ने पकड़े गए बदमाशों को मारपीट कर पुलिस को सौंपा। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल से नई बुलेरो गाड़ी को भी कब्जे में लिया। गुस्साई भीड़ ने बुलेरो के शीशे तोड़ दिए। अन्य बदमाशों का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने गांव ककरैटा के समीप से दूसरी गाड़ी में बैठकर भाग रहे तीन अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया और उन्हें भी थाने लेकर पहुंची। पीड़ित पवन चौहान ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष एलाऊ आदित्य कुमार खोकर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

See also  महिला से सामूहिक दुष्कर्म, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

See also  आगरा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.