आगरा। आकाश ब्लड फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरत मंद मरीजों के लिए कई वर्षों से उन्हें ब्लड देकर मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। जिसमें फाउंडेशन की नींव रखने वाले आकाश गौतम ने बताया कि एक बार फिर हम सभी ने मिलकर मानवता की इस मजबूत कड़ी को आगे बढ़ाया है। एक मरीज, जिसे खून की बेहद ज़रूरत थी, डॉक्टर ने तीन यूनिट ब्लड की मांग की थी।
परिवार द्वारा दो यूनिट की व्यवस्था कर ली गई थी, लेकिन तीसरी यूनिट के लिए जैसे ही आकाश ब्लड फाउंडेशन को सूचना दी गई, हमारे समर्पित रक्तदाता, एडवोकेट सुनील सिंघानिया को जानकारी दी। बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचे और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं और अपना तीसरी बार रक्तदान कर इस जीवनदायिनी मुहिम को आगे बढ़ाया। उनके इस उत्साह और जज्बे को मेरा शत-शत नमन।

इसी कड़ी में एक और हमारे समर्पित रक्तदाता, टीटू कुमार ने भी अपना नवां रक्तदान किया। उनके साहस और सेवा भावना को भी मैं दिल से नमन करता। इसके अलावा, आज एक मरीज जो ग्राम किरावली से हैं, उनके कूल्हे का ऑपरेशन होना है। डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई थी।
एक यूनिट की व्यवस्था उनके परिवार ने की, जबकि दूसरी यूनिट आकाश ब्लड फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई। इस सहयोग के लिए सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जो दिन-रात इस फाउंडेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। धन्यवाद देना चाहता हूं उस्मान अली पत्रकार, इंजीनियर सुनील, स्वयं आकाश कुमार गौतम, और हमारी पूरी एनजीओ टीम का, जिन्होंने ब्लड बैंक पहुंचकर इस मुहिम को सफल बनाया। यह कारवां 2016 में शुरू हुआ था और अब तक 2000 से अधिक जरूरतमंदों को रक्तदान द्वारा मदद पहुंचाई जा चुकी है।
