आगरा। 5 और 6 अप्रैल को अदा हाइट के संकट मोचन मंदिर में अदा हाट समिति द्वारा अध्यक्ष अजयकांत लवानिया के नेतृत्व में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री योगी नाथ जी के आदेश के अनुसार आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अदा हाइट के समस्त अवंतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार गुप्ता, महामंत्री अनिल चौधरी, विधायक उम्मीदवार पवन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाए हिंद और संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भागीदार बने और उन्होंने एकजुट होकर रामायण के पाठ का आनंद लिया। इस आयोजन में भाईचारे और धार्मिक एकता का सुंदर प्रदर्शन हुआ।
सभी ने एक स्वर में जय श्री राम और जय हिंदू राष्ट्र के नारों के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया। इस अवसर पर अदा हाइट सुधार समिति के सचिव राजीव शर्मा और अध्यक्ष अजयकांत लवानिया ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।