विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी – अखिलेश

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है।

सपा अध्यक्ष यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले में ट्वीट कर कहा, देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि। भाजपा पर उपरोक्त न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुक़दमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताक़त से डर गयी है।

यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग भी किया है। गौरतलब हैं कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें।

See also  OMG!: दो सांडों के बीच महासंग्राम, 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 घंटे तक जाम रहा ट्रैफिक
See also  अभेदोंपुरा गांव में पसरा मातम, सड़क हादसे में ग्राम प्रधानपति के भतीजे की दर्दनाक मौत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment