अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण के लिए अक्षत वितरण अभियान शुरू हो गया है। रामबाग मंडल के फाउंड्री नगर वार्ड 43 के पार्षद बनवारी लाल सूर्यवंशी ने अपनी टोली के साथ भगवती बाग, गणेश नगर में अक्षत वितरण किया।
इस अभियान के तहत रामदूत प्रत्येक शहर और प्रखंड के गली और मोहल्लों में जाकर पूजित अक्षतों का वितरण करेंगे। अक्षत वितरण के साथ-साथ उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
अक्षत वितरण अभियान में पंकज शर्मा, दीपक फौजी, अतुल शर्मा, अनिल शर्मा, अंबुज दुबे, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र राजपूत आदि भी शामिल रहे।
भाजपा युवा नेता पवन समाधिया और पार्षद बनवारी लाल ने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक यह अभियान चलेगा।