मंगूरा में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ अक्षत वितरण कार्यक्रम, गांव में गूंजे जय श्री राम के गगनभेदी नारे

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राम की भक्ति से वातावरण आच्छादित हो रहा है। चारों ओर हर्ष का माहौल दिख रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनभागीदारी को साथ लेते हुए संघ परिवार के सभी घटक मिलकर कार्यक्रम को भव्य रूप दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में विगत एक जनवरी से प्रारंभ हुए अक्षत वितरण कार्यक्रम की श्रृंखला में रविवार को खंड अछनेरा के गांव मंगूरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सह खंड संघचालक नाहर सिंह तोमर के नेतृत्व में पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बच्चों से लेकर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने सामूहिक रूप से शोभायात्रा में सहभागिता की।

See also  DGP मुख्यालय ने किए 19 पुलिस कर्मियों के तबादले - पढ़िए लिस्ट

इस दौरान गांव के प्रत्येक गली और मोहल्लों में जाकर पूजित अक्षत और पत्रक प्रदान किए गए। नाहर सिंह तोमर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, वह सपना असंख्य वर्षों पश्चात साकार हो रहा है। भगवान राम की धरा अयोध्या धाम में उनका भव्य मंदिर बनना, प्रत्येक सनातनी का सपना था। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर साकार रूप लेगा।

सौराज़ सिंह सिकरवार ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उपरांत प्रत्येक घर में उत्सव मनेगा। भगवान राम को समर्पित दीपक जलेंगे।

इस मौके पर सतीश सिकरवार ,भूपेंद्र सिंह, केशव सिंह, अमित परमार, विकास परमार, योगेश सिकरवार, विनोद सिकरवार, भोगीराम बाबा, जनक सिंह, भगवान सिंह, झम्मन सिकरवार, नितिन सिकरवार, हरेंद्र डीलर, बबलू सिंह, रणवीर सिंह, रमेश भगत जी, वकील सिंह, सिंटू सिंह, अमरेश सिंह, काका परमार, विज्जो ठाकुर, दीपू ठाकुर, प्रेम सिंह, पंकज प्रधान आदि थे।

See also  Agra News : पहला पति अच्छा नहीं, दूसरा नापसंद, अब तीसरे पति की तलाश

See also  आगरा: डीएम कंपाउंड की दीवार गिरने से चार घायल, दो बच्चियों की हालत गंभीर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.