कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों में बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

कृमि संक्रमण से बच्चों का स्वास्थ्य होता है प्रभावित---- सीएमओ

Sumit Garg
5 Min Read
Highlights
  • लखनऊ से आईं पर्यवेक्षक संयुक्त निदेशक ने स्वयं बच्चों को खिलाई पेट के कीड़े मारने की गोली
  • कृमि संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है एल्बेंडाजोल गोली---- डॉ शालू
  • संयुक्त निदेशक और सीएमओ ने बच्चों के सामने स्वयं गोली खाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया
  • जनपद के सभी सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोली खिलाई गई

झाँसी – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी विद्यालयों, मदरसा, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग झांसी द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बाहर दतिया गेट में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडे ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्तर से पर्यवेक्षक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की संयुक्त निदेशक डॉ शालू गुप्ता सम्मिलित हुईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ शालू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए वर्ष में दो बार माह फरवरी एवं माह अगस्त में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े मारने की गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है। कृमि संक्रमण से बच्चों में पोषण स्तर में कमी, प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट, एनीमिया, शैक्षणिक स्तर में गिरावट आदि दुष्प्रभाव पड़ते हैं। इसलिए सभी बालिकाएं, छात्र-छात्राएं पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खाएं। एल्बेंडाजोल की गोली के साथ साफ सफाई की आदतें भी महत्वपूर्ण है, जैसे- नियमित हाथों की सफाई, हरी सब्जियां को पकाने से पहले भली प्रकार धोना, नाखून काटना, शौचालय का इस्तेमाल करना, जूते-चप्पल पहनना, खाद्य सामग्री को ढंक कर रखना, खुले में शौच न जाना आदि स्वच्छता पूर्ण आदतें अपनाने से कृमि संक्रमण से बचा जा सकता है।

See also  उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को फसल नुकसान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नई योजना शुरू की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद को 9.33 लाख गोलियां खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष आज जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं, रसोईया, शिक्षकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। आज अनुपस्थित छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त माॅपअप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, कृमि संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव, व्यक्तिगत स्वच्छता व पर्यावरणीय स्वच्छता एवं स्वस्थ आदतों और स्वस्थ व्यवहारों को अपनाने संबंधी संदेशों पर चर्चा की।

See also  आशारामजी बापू: एक दिव्य आत्मा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संयुक्त निदेशक पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों ने बालिकाओं के सामने स्वयं एल्बेंडाजोल की गोली खाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन द्वारा किया गया।

नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय मॉनिटरिंग टीमों के माध्यम से सघन पर्यवेक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के निजी विद्यालयों में पर्यवेक्षक नामित किए गए थे, जिनके द्वारा भी पर्यवेक्षण किया गया है। लखनऊ से आईं संयुक्त निदेशक ने नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं डीआईसी मैनेजर की टीम सहित कंपोजिट विद्यालय नईबस्ती, आंगनबाड़ी केंद्र नईबस्ती, प्राथमिक विद्यालय यूनिट कन्या नईबस्ती, निजी विद्यालयों में ब्लू बेल्स स्कूल का निरीक्षण किया।

See also  फिरोजाबाद: दुकान में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक डॉ शालू गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन, नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ उत्सव राज,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ ए के सांवल, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा राजपूत, डीईआईसी मैनेजर डॉ रामबाबू कुमार, जिलाधिकारी नामित पर्यवेक्षक श्री मनीष कनौजिया, मण्डलीय अर्बन कोऑर्डिनेटर श्री फिरोज आलम, श्री जियाउर्रहमान सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थिति रहीं।

See also  आगरा मेयर बीजेपी प्रत्याशी: हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मारी बाजी, टिकट की दौड़ में मृदुला कठेरिया, सलोनी बघेल व अन्य रहा गए हाथ मलते
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement