यूपी में प्रचंड गर्मी का अलर्ट: बुधवार से पूरे प्रदेश में लू, आज 15 जिलों में पारा 40 डिग्री पार!

लखनऊ ब्यूरो
3 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बुधवार यानी 14 मई से लू चलने की चेतावनी जारी की है। रविवार को ही वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर समेत लगभग 15 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। मौसम विभाग ने बलिया और गाजीपुर में आज उष्ण रात्रि की संभावना भी जताई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की significant वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसके बाद, 14 मई से प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों के लगभग 20 जिलों में लू के थपेड़े चलने की प्रबल संभावना है।

See also  Etah News: पुलिसिया चुप्पी; न्याय इंतज़ार में, आरोपी मौज में!

रविवार को प्रदेश के पूर्वी, तराई और दक्षिणी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली।

आंधी और बूंदाबांदी से बिजली गुल

रविवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों और गांवों में आंधी और बूंदाबांदी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों पर पेड़ गिरने से लोगों को घंटों तक बिजली संकट झेलना पड़ा, जबकि शहरी इलाकों में यह समस्या आधे से एक घंटे तक रही। निगोंहा उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से लगभग 50 हजार लोगों को पांच घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के चलते बछरांवा के 220 केवी सब स्टेशन से निगोहां की 33 केवी लाइन बंद की गई थी। आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए गए, लेकिन फीडर में ब्रेकडाउन आ गया। अमावां गांव के पास 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से दो पोलों के तार भी टूट गए थे, जिसकी मरम्मत के बाद शाम करीब 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

See also  झांसी में बीच सड़क पर महिलाओं का 'युद्ध': आदिवासी महिलाओं की मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने कराया शांत

इसी तरह, पूरनपुर उपकेंद्र के दहियर फीडर की ट्राली में तकनीकी खराबी आने से दहियर, टिकरनखेड़ा, गंगाखेड़ा समेत छह गांवों के 5000 लोग देर रात तक बिजली के लिए तरसते रहे। चौपटिया में भी सराय मालीखां फीडर की बिजली एक घंटे तक बंद रही, जहां एबीसी में आग लगने के कारण संकट पैदा हो गया था। आंधी के कारण गोमतीनगर के विकास, विपुलखंड, विशालखंड, दयाल पैराडाइज, चिनहट के विमलनगर, संतपुरम, कल्याणी विहार, वासुदेवनगर, आदर्श नगर व नंदू सिटी, शिवपुरी की बिजली भी प्रभावित हुई। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शिवविहार में पोल टूटने से बिजली ठप हो गई थी।

मौसम विभाग की चेतावनी और बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

See also  बैंक से लाखों रुपयें की धोखाधड़ी आरोपियों कें विरुद्ध मुकदमें के आदेश

 

See also  स्मार्ट सिटी घोटाले को लेकर कांग्रेस का जनांदोलन: 300 करोड़ के घोटाले की मांग जांच, 21 दिसंबर को ज्ञापन व घेराव की चेतावनी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement