अलीगढ़ । थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित पति ने अपनी पत्नी व ससुरालीजनों की एसएसपी से शिकायत की है । पीड़ित आरिफ पुत्र सलीम निवासी रजा नगर जीवनगढ़ ने आरोप लगाते हुए बताया 3 साल के करीब मेरा निकाह साहिबा पुत्री नसरुद्दीन महात्मा गांधी रोड आदर्श नगर नई दिल्ली से हुआ था । शादी के बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहा अचानक ससुर की तबीयत खराब हो गई। तो उसकी पत्नी ने पिता के इलाज के एक लाख रुपए पति से लेकर अपने परिजनों को दे दिया। जिससे इलाज हुआ कुछ दिन बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया । आए दिन घर में अभद्र व्यवहार गाली गलौज कर पति को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करती रही। पिता को देखने के लिए पत्नी जब मायके चली गई तो पति उसे बुलाने गया उधार दिए रुपए मांगे तो पत्नी ने साथ आने को मना कर दिया । इसी बात को लेकर ससुरालीजनों ने पति के साथ जमकर मारपीट की और भगा दिया ।
उधार दिए एक लाख वापस मांगे तो पत्नी और उसके घर वाले मेरी गैर मौजूदगी में घर पर आए और घर में रखें सोने चांदी के आभूषण वह पति के घर वालों के साथ मारपीट कर फरार हो गए। घटना की शिकायत थाने ने पर की कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित पति एसएसपी कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर पत्नी व ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएसपी ने पीड़ित को भरोसा दिया है और थाना पुलिस के लिए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।