Aligarh News: महिला चलती ट्रेन से गिरी तभी देवदूत बनकर आरक्षी ने बचाया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अलीगढ़ । पंजाब सें अपने मायके आई महिला ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण उतर नहीं पाई औश्र ट्रेन चल दी जिसके कारण महिला ट्रेन से नीचे गिरने लगी। अचानक एक महिला कांस्टेबल की निगाह ट्रेन से गिरती महिला पर पहुंच गई तो उसने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन से नीचे गिर रही महिला को बचाया।

Agra Crime: छात्र का अपहरण कर जिंदा जलाया: फतेहपुर सीकरी के पास शव को फेंक गए, फ़ोन कर 10 लाख की मांगी थी फिरौती

थाना बरला निवासी महिला यात्री सीमा (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 45 वर्ष महानन्दा एक्सप्रेस में यात्रा कर अपने मायके पंजाब से अलीगढ़ आई थी। महिला के साथ दो छोटी बच्चियों व कुछ बोरियों में सामान था। महिला अलीगढ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 3, 4 पर उतर रही थी। ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर ठहराव का समय कम होने और महिला यात्री के पास सामान अधिक होने के कारण, उसे उतरने मे देरी हो गयी तथा ट्रेन चलने लगी।

See also  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन की हुई घोषणा

Aligarh News: टोल पर महिला कर्मचारी को दबंगों ने दौड़ाया

चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में महिला यात्री गिर गई और लुढकते हुये ट्रेन के नीचे जाने लगी।तभी प्लेटफार्म डियूटी पर तैनात महिला आरक्षी शकुन्तला ने अपनी जान की परवाह किये बिना सूझबूझ व अदम्य साहस का परिचय दिया। आरक्षी ने महिला यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से रोकते हुए उसका हाथ पकडकर खींच लिया ।

Agra News: पति प्रेमिका संग होटल में ले रहा था आनंद, पत्नी ने पहुंचकर डाला रंग में भंग

चलती ट्रेन से गिरने के कारण महिला यात्री को हल्की चोट आयी हैं, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद चाय व बिस्किट खिलाते हुए सांत्वना दी गयी। परिजनों के आने पर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो. मुश्ताक ने कहा कि महिला आरक्षी शकुन्तला द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

See also  ट्रेलर के पहिए तले दबा विदा हुआ सपना, राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा!

आगरा की महिला का हाथरस के सिपाही और सीआरपीएफ जवान पर दुष्कर्म का आरोप

See also  ट्रेलर के पहिए तले दबा विदा हुआ सपना, राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.