अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लंबे समय से फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर अन्नापूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धर्म और अध्यात्म की बातें करने वाली यह महिला, अपने से कई साल छोटे युवक की हत्या की साजिश रचने की मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उसे हरिद्वार से गिरफ्तार किया, जहाँ वह साध्वी का वेश धारण कर छिपी हुई थी।
अवैध संबंध और पार्टनरशिप की ज़िद
मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि पूजा शकुन पांडेय ने अपने से काफी छोटे अभिषेक गुप्ता नामक युवक से मुलाकातें शुरू की थीं। अभिषेक एक महत्वाकांक्षी युवक था, जिसकी टीवीएस मोटर एजेंसी थी। पढ़ाई-लिखाई के बहाने शुरू हुई यह मुलाकात जल्द ही अवैध संबंधों में बदल गई।
पुलिस जाँच में सामने आया कि पूजा अभिषेक पर पूरी तरह मोहित हो चुकी थी। वह न सिर्फ उस पर शादी का दबाव बनाने लगी, बल्कि उसकी एजेंसी में बिना किसी मतलब के पार्टनरशिप की मांग भी करने लगी।
दूरी बनाने पर जुनून में बदल गया गुस्सा
जब अभिषेक गुप्ता, पूजा की इस ज़िद और बढ़ते दबाव से तंग आ गया, तो उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। उसने पूजा का नंबर डिलीट कर दिया, उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया, और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा।
लेकिन पूजा शकुन पांडेय का यह गुस्सा अब खतरनाक जुनून में बदल चुका था। अपने रिश्ते के टूटने और मांगें पूरी न होने से बौखलाई पूजा ने, अपने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर, अभिषेक गुप्ता को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
सुपारी देकर कराई गई थी हत्या
पुलिस जाँच में यह खुलासा हुआ कि पूजा और उसके पति ने मिलकर सुपारी देकर अभिषेक गुप्ता की हत्या कराई थी।
इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति अशोक पांडेय और हत्या को अंजाम देने वाले शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता पूजा शकुन पांडेय फरार चल रही थी।
हरिद्वार में छिपाव और गिरफ्तारी
फरार होने के बाद पूजा शकुन पांडेय ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हरिद्वार का रुख किया, जहाँ वह साध्वी का वेश धारण कर रह रही थी। अलीगढ़ पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए, आखिरकार उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।