युवाओं के प्रेरणास्रोत एसएसपी ने वर्षों पुरानी समस्या पर लिया संज्ञान, पत्रकारों और जनता ने सराहा
अलीगढ़। वर्षों से चली आ रही एक बड़ी समस्या को आखिरकार युवाओं के प्रेरणास्रोत माने जाने वाले एसएसपी नीरज जादौन ने जड़ से खत्म कर दिया है। शहर के प्रमुख स्थान, प्रेस क्लब के ठीक पास, शराबियों के अड्डे बन चुके अवैध ठिकानों पर की गई उनकी सख्त कार्रवाई ने न सिर्फ पत्रकारों को राहत दी है, बल्कि पूरे शहर में उनके इस सराहनीय कदम की गूंज है।
दरअसल, कई वर्षों से तस्वीर महल स्थित पुलिस लाइन के सामने बने शराब के ठेके के पास कुछ अवैध दुकानें थीं, जहां खुलेआम शराब पीने-पिलाने का काम चलता था। यह जगह पत्रकारों के प्रेस क्लब के बिल्कुल नजदीक थी, जिससे यहां का माहौल बेहद खराब हो चुका था। तमाम अख़बारों और मीडिया पोर्टल्स ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया, लेकिन आज तक किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
सादे कपड़ों में पहुंचे कप्तान ने मचाई खलबली
बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे, एसएसपी नीरज जादौन अपने बेटे को एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास से लेकर अपनी फैमिली कार से सरकारी आवास लौट रहे थे। वह निजी काम पर थे, इसलिए उनके साथ कोई एस्कॉर्ट भी नहीं था। इसी दौरान उन्हें किसी ने इस अवैध शराबखोरी के अड्डे की शिकायत की।
शिकायत मिलते ही कप्तान की गाड़ी पुलिस लाइन के गेट के सामने, यानी उसी विवादित ठेके की ओर मुड़ गई। ब्लैक हुडी पहने सादे कपड़ों में एसएसपी नीरज जादौन चुपचाप उस गैलरी में पहुंचे, जहां टेबल पर शराब की बोतलें, पानी के गिलास और पैग सजे हुए थे।
“कौन हो तुम?” सुनते ही दिया परिचय: “एसएसपी!”
मौके पर यह नज़ारा देखकर एसएसपी तुरंत एक्शन में आ गए। उन्होंने टेबल पर रखी शराब की बोतलें और गिलास ज़मीन पर फेंक दिए। इस पर वहां शराब पी रहे लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और नाराज़गी में पूछने लगे, “कौन हो तुम?”
इसके जवाब में एसएसपी जादौन ने तुरंत अपना परिचय दिया, “एसएसपी!”
कप्तान का नाम सुनते ही पूरे इलाके में खलबली मच गई। शराब पी रहे लोग तुरंत वहां से भागने लगे। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि सादे कपड़ों में आया यह शख्स सीधे जिले का पुलिस कप्तान होगा।
सामान जब्त, लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट
एसएसपी करीब 15 मिनट तक मौके पर मौजूद रहे। इस बीच उन्होंने शराब की दुकान को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया। कुछ ही देर में सीओ सर्वम सिंह और सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैलरी में मौजूद दो डीफ्रिज, टेबल और अन्य सामानों को नगर निगम के वाहनों से जब्त कर लिया। इस अवैध कृत्य में शामिल लोगों के पसीने छूट गए।
एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने इस मामले पर स्पष्ट संदेश दिया। उनका कहना है:
“मैं अपने निजी कार्य से लौट रहा था, तभी पुलिस लाइन गेट के सामने शराब के ठेके पर खुलेआम शराब पिलाए जाने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंचा तो शिकायत सही पाई गई। उसे तत्काल बंद कराया गया है। इस ठेके का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस तरह के कृत्य न सिर्फ माहौल खराब करते हैं, बल्कि आपराधिक मामलों को भी बढ़ावा देते हैं।”
एसएसपी के इस त्वरित और साहसी कदम की पत्रकार जगत और आम जनता दिल खोलकर प्रशंसा कर रही है।
