आगरा। नवज्योति बिल्डिंग स्थित सेवा भवन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, आगरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में आगरा के तमाम उद्योगपति, जनप्रतिनिधि व तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी लोगों ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी और आने वाले रंगोत्सव के त्योहार खुशी से बीते इसकी कामना भी की।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेन्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष तथा शहर के गणमान्यों का स्वागत किया और उन्हें प्रेम व उल्लास के प्रतीक होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर आपस में प्रेम, मिलन एवं सौहाद्र का आदान प्रदान होता है।
इस दौरान सुमन गोयल, डॉ अशोक अग्रवाल, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद विमल गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, गौरव धवन, डॉ अशोक कुशवाह, के एम सिंगल, मनोज गुप्ता, प्रदीप लूथरा, सत्येंद्र पाठक, अशोक अग्रवाल एलआईसी, मुकेश अग्रवाल हाईवे, विमल जैन, मनोज गुप्ता, मीरा कुशवाहा ,शिवराम सिंघल, गणेश अग्रवाल संजय अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।