सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम मेढकी स्थित गौशाला के पास स्थित एक तलैया में भारी संख्या में गोवंश के शव पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया, ग्रामीणो ने गौशाला में मृत गोवंश के शवो को तलैया एवं नालों में ट्रैक्टर द्वारा फेकने का आरोप लगाया
जानकारी के अनुसार ग्राम मेढकी के लोगों ने बजरंग दल नगर संयोजक बंसी श्रीवास एवं गौ रक्षक नगर वाहिनी प्रिंस वाल्मीकि को ग्राम मेढकी गौशाला के पास तलैया एवं नालों में गांव वंश के भारी संख्या मे शव पड़े होने की सूचना दी, मौके पर पहुंचे बजरंग दल नगर संयोजक एवं गौ रक्षक नगर वाहिनी के लोगों ने पशु चिकित्सक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, उप जिलाधिकारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे

पशु चिकित्सक ने गौशाला में बीमार दो गायों का इलाज किया, एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गोवंश के शवो का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पशु चिकित्सक ने बताया ग्राम मेढकी गऊशाला मे 173 गोवंश थे ,
मौके पर गौशाला में 66 गोवंश पाए गए, वही केयरटेकर मोहन कुशवाहा ने बताया 20 से 25 गोवंश की मृत्यु हो गई जिनके शवों को ट्रैक्टर से फिकवा दिया जाता।
