सालों से जमे एक कथित बाबू भी चर्चाओं में,मंडलायुक्त और जिलाधिकारी वित्त को भेजी शिकायत
(आगरा)। जनपद नगर पालिका परिषद अछनेरा में वर्ष 2024 के दौरान भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के गबन के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश धनगर ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष ओमवती, उनके पति व पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह तथा वशिष्ठ कॉन्ट्रैक्टर की आपसी मिलीभगत से फर्जी कार्य दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
बीते नवंबर माह में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार नगर पालिका कार्यालय के चेक रजिस्टर में क्रम संख्या 48 पर जगन बिहार मोक्षधाम की बाउंड्रीवाल की मरम्मत एवं पुताई का कार्य दर्शाया गया है, जिसके अंतर्गत 95,324 रुपये का भुगतान PFMS के माध्यम से किया गया। जबकि मौके पर इस प्रकार का कोई भी कार्य कराया जाना नहीं पाया गया। आरोप है कि ऐसे कई अन्य कार्य भी रिकॉर्ड में दर्शाए गए हैं, जो धरातल पर मौजूद नहीं हैं।शिकायतकर्ता ने मामले को और गंभीर बताते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद अछनेरा में अध्यक्ष के चेकों पर कथित रूप से उनके पति एवं पूर्व अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। इस संबंध में मौके पर स्वयं हस्ताक्षर कराकर फॉरेंसिक जांच कराए जाने की मांग की गई है।मुकेश धनगर ने बताया कि जांच अधिकारी के समक्ष वे सभी आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तथा फर्जी हस्ताक्षरों के आरोपों की पुष्टि होने तक नगर पालिका अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज किए जाने की मांग की है।इस संबंध में शिकायत की प्रतिलिपि नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मंडलायुक्त आगरा मंडल, जिलाधिकारी आगरा तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त) को भी भेजी गई है। वहीं इन दिनों एक कथित रूप से बाबू का भी नाम चर्चा में आया है,जो कि नगर पालिका का सेटिंग बाबू से चर्चा में लाया जा रहा है।
