त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान
अंबेडकर नगर। शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते ही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पैदल गश्त की शुरुआत की।
पैदल गश्त का निरीक्षण और क्षेत्र भ्रमण
सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत फव्वारा तिराहा से लेकर शहजादपुर मार्केट तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सर्राफा बाजार, सब्ज़ी मंडी व आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। मौके पर सीओ सिटी और एसएचओ अकबरपुर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गश्त को गतिशील बनाने के निर्देश
लंबे समय से शिथिल पड़ी पैदल गश्त की रफ्तार को गतिशील बनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को नियमित गश्त करने, सतर्क रहने और बाजारों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक का जलालपुर भ्रमण
वहीं दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अभी तक पैदल गस्त में होता था फोटो सेशन
गौरतलब है कि अंबेडकर नगर के पूर्व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कार्यकाल में पैदल गश्त सिर्फ दिखावे तक ही सीमित रह गई थी। उस दौरान पुलिस कर्मचारी महज़ कुछ कदम पैदल चलकर फोटो खिंचवाते और उसे जिला मुख्यालय स्थित मॉनिटरिंग सेल को भेजकर इतिश्री कर लेते थे। इस प्रवृत्ति के चलते आम जनमानस में पुलिस प्रशासन की नकारात्मक छवि बन रही थी। हालांकि बाद में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए केशव कुमार ने अधीनस्थों को सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन उसी समय उनका तबादला अन्यत्र कर दिया गया।
आगे क्या देखने को मिलेगा
अब देखना यह होगा कि नवागत पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से पैदल गश्त में सुधार वास्तव में नजर आएगा या कुछ दिनों बाद फिर से यह केवल फोटो सेशन तक ही सीमित रह जाएगा।