आगरा । जैतपुर में स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने के विरोध में बुधवार को कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा। कस्बे के सभी बाजार बंद कर धरने पर बैठ गये। मौके पर पहुंचे एसडीए और एक्सीयन द्वारा सप्ताह भर में कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर करीब 4 घंटे बाद बाजार खोलने पर कारोबारी राजी हुए।
साधारण मीटर से आने वाले बिल की जगह पर स्मार्ट मीटर से बिल आने और शिकायत को एसडीओ द्वारा अनसुना किए जाने पर भड़के जैतपुर के कारोबारी समाज ने मंगलवार को एसडीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। संतोषजनक जबाव न मिलने पर भड़के कारोबारी समाज बुधवार को जैतपुर कस्बे के सभी बाजार बंद कर धरने पर बैठ गया।
धरना प्रदर्शन की जानकारी होने पर बाह के एसडीएम हेमंत कुमार, अधिशाषी अभियंता रोबिन सिंह मौके पर पहुंचे।
कारोबारी समाज ने स्मार्ट मीटर से बिल अधिक आने, शिकायत को एसडीओ द्वारा अनसुना किए जाने, सुविधा शुल्क लेकर बड़े बाकीदारों के कनेक्शन न काटे जाने, छोटे बाकीदारों के काटे गये कनेक्शन सरकार की योजना के तहत 30 प्रतिशत बिल जमा कर न जोड़े जाने की समस्याएं उनके सामने रखी। कई शिकायती पत्र और ज्ञापन दिए गये।
कारोबारी समाज ने अमर्यादित व्यवहार करने वाले एसडीओ को हटाने की मांग की। जिस पर दोनों अधिकारियों ने सप्ताह भर में जांच कर हटाए जाने की संस्तुति किए जाने का आश्वासन दिया। बिल अधिक आने की समस्या पर स्मार्ट मीटर के बगल में साधारण मीटर लगा कर जांच किए जाने की बात कही। शासन की योजना के तहत बाकीदारों के काटे गये कनेक्शन जोड़े जाने के निर्देश एसडीओ को दिए। आश्वासन के बाद कारोबारियों ने धरना समाप्त कर बाजार खोल दिया।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम तिवारी, भाव सिंह नरवरिया, प्रधान राकेश पुरोहित, कमलेश जैन, राजू नौपुत्रा, सुबोध शर्मा, राकेश प्रधान, भाव सिंह नरवरिया, केके यादव, मुकेश कुमार, गुट्टी शर्मा, अवनीश नौपुत्रा, गुड्डू नौपुत्रा, रंजीत राठौड आदि मौजूद रहे।