चुनावी रंजिश में बच्चों के विवाद को दिया गया राजनीतिक रंग, पीड़ित पक्ष का भाई हिरासत में
शैलेश गौतम,अग्र भारत संवाददाता
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत कुकथला चौकी प्रभारी की कथित पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि पंचायत चुनाव से पूर्व गांव की राजनीति के प्रभाव में आकर पुलिस द्वारा बच्चों के मामूली विवाद को राजनीतिक रंग दिया गया तथा न्यायसंगत कार्रवाई के बजाय एकतरफा कदम उठाए गए।
मामला कुकथला चौकी क्षेत्र के गांव रैपुरा अहीर का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों के बीच रास्ते पर कीचड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के युवक शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वीडियो में दिख रहे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना पर मौके पर पहुंच रहे चौकी प्रभारी अनुज बालियान की सरकारी वाहन के सामने एक बाइक फिसल गई, जिससे वे आक्रोशित हो गए और बिना किसी जांच के पीआरवी व डायल-112 के माध्यम से तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया गया। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों द्वारा थाना पहुंचकर सच्चाई बताए जाने पर युवकों को छोड़ा गया।इसी क्रम में आरोप है कि वास्तविक मारपीट में पीड़ित पक्ष के व्यक्ति के बजाय उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया गया, जबकि दूसरा पक्ष गांव में खुलेआम दबंगई करता रहा, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं। इसे ग्रामीण पंचायत चुनाव से जोड़कर राजनीतिक हस्तक्षेप बता रहे हैं।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा तथ्य सामने लाने पर युवकों को छोड़ दिया गया है। बच्चों के विवाद से जुड़ी घटना में एक पक्ष के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित कर जल्द ही पाबंद किया जाएगा।ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच एवं सभी दोषियों के विरुद्ध समान कार्रवाई की मांग की है।
