ग्राम प्रधान के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बढ़ रहा गुस्सा, प्रधान संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

2 Min Read

आगरा। जनपद के ग्राम बिचपुरी के प्रधान प्रदीप चौधरी पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्सा बढ़ रहा है। इस मामले में बुधवार को प्रधान संगठनों ने संयुक्त रूप से पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम बिचपुरी के प्रधान प्रदीप चौधरी पर 22 दिसंबर को जानलेवा हमला किया गया था। हमलावरों ने उन्हें अपहरण कर बंधक बना लिया था और गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने की कोशिश की थी। प्रदीप चौधरी ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

ज्ञापन देने के बाद प्रधान संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे महापंचायत कर आगामी रणनीति पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी जेल में नहीं जाएंगे, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।

इस मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष केके चाहर, बॉबी प्रधान, सुदामा सिंह छौंकर, लाल सिंह चाहर, राजन प्रधान, जितेंद्र प्रधान, लखन प्रधान, गुड्डा प्रधान, मुरारीलाल प्रधान, शिव सिंह प्रधान, दुर्गेश प्रधान, जोगेंद्र प्रधान, ब्रजमोहन सिंह, मनु सोलंकी प्रधान, भीकम सिंह, हुकुम सिंह, हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि:

  • आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
  • उन्हें गैंगस्टर एक्ट में भी शामिल किया जाए।
  • प्रदीप चौधरी को सुरक्षा प्रदान की जाए।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
1 Comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version