आगरा में गुरुद्वारा माईथान की गली की बदहाली से गुस्सा

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। आगरा के गुरुद्वारा माईथान की गली की बदहाली से आसपास के लोगों में रोष है। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह ने गुरुद्वारा माईथान से निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारी के दौरान नगर निगम अधिकारियों को इस गली की खस्ताहाली से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस गली का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है और यह धंस गई है। उन्होंने मांग की कि इस गली का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व है, जिसमें पूरे आगरा की संगत यहां आएगी।

गुरुद्वारा माईथान के ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने भी नगर निगम अधिकारियों से गुहार लगाई कि गुरुद्वारे पर हाई मास्ट लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे रात्रि के समय गुरुद्वारा की सुरक्षा होगी और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

See also  जया किशोरी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र - बुजुर्गों के अनुभवों से मिलेगी सपनों की उड़ान

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने नगर निगम अधिकारियों का ध्यान रकाबगंज थाने के बाहर स्थित दलाब घर, मार्ग में झूलती तारे और पूरे मार्ग में पेंच वर्क की ओर भी दिलाया।

चेयरमैन परमात्मा सिंह ने ए सी पी कोतवाली से कोतवाली क्षेत्र के निवासियों की शांति कमेटी की बैठक के लिए कहा, जिस पर 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे थाना कोतवाली का समय नियत हुआ।

नगर निगम अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

See also  कथित भाजपा नेताओं की करतूत एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों पर पड़ी भारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement