आगरा । नगर निकाय चुनाव में भाजपा में टिकट को लेकर विरोध खुलकर सामने आ चुका है । पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने टिकट न मिलने पर विरोध किया है । कइयों ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में भेदभाव का आरोप भी लगा रहे हैं।
नामांकन का सोमवार को था अंतिम दिन
नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन था। नामांकन से एक दिन पहले भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें कई पूर्व पार्षद की टिकट काट दी गई । इसके अलावा टिकट मांग रहे कई पुराने कार्यकर्ताओं की जगह दूसरे लोगों को टिकट दे दी गई। इसका विरोध हुआ। सोमवार को नामांकन के दिन टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता बागी हो गए। वो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
वार्ड 95 से निर्दलीय भरा पर्चा
बाग फरजाना से संजय राय पिछली बार पार्षद थे। संजय जनता के बीच लोकप्रिय रहे हैं। इस बार उन्होंने भी टिकट मांगा था, पर पार्टी ने उनका टिकट काट कर दूसरे वार्ड से पार्षद रहे शरद चौहान को बाग फरजाना से टिकट दे दिया। इस पर संजय राय ने पार्टी के पदाधिकारियों से अपनी आपत्ति जताई, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। तो सोमवार को संजय राय ने निर्दलीय ही पर्चा दाखिल कर दिया है ।
वार्ड 55 शाहदरा में भी बगावती सुर
शाहदरा के वार्ड 55 में भी भाजपा प्रत्याशी को अपने ही साथी से चुनौती मिलेगी। BJP ने विजय वर्मा को टिकट दिया है। विजय वर्मा को टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता गजेंद्र वर्मा ने निर्दलीय पर्चा भरा है। गजेंद्र वर्मा को पिछली बार भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। तब भी वो निर्दलीय उतरे थे।
इन तीन वार्ड के अलावा वार्ड 90 राम मोहन नगर से मंजू भी शामिल है, जहां पर पार्टी कार्यकर्ता ने अपने परिजनों को मैदान में उतारा हुआ है। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशियों को नुकसान होगा।