चक रोड पर कब्जे से नाराज समाजसेविका ने ली समाधि, पुलिस और प्रशासन से हुई नोकझोंक

Jagannath Prasad
2 Min Read
समाजसेविका को समाधि से बाहर निकलती पुलिस

आगरा। जनपद के अकोला क्षेत्र के नगला कारे गांव में सरकारी चक रोड पर अवैध कब्जे के विरोध में समाजसेविका सावित्री चाहर ने मंगलवार शाम 4 बजे समाधि लेकर अनूठा विरोध जताया। सावित्री ने चक रोड के किनारे गड्ढा खोदकर समाधि ली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें समाधि से बाहर निकाला।

सावित्री चाहर ने बताया कि पिछले दो सालों से वह प्रशासन से इस अवैध कब्जे को हटाने की मांग कर रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस रोड से गांव का श्मशान घाट भी जुड़ा हुआ है, और बारिश के मौसम में ग्रामीणों को अन्य रास्तों से होकर जाना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है।

See also  अभिनेत्री जैकलीन को अदालत से मिली यह बड़ी राहत 15 फरवरी को होगी सुनवाई

घटना के करीब 30 मिनट बाद थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और महिलाओं के बीच करीब 15 मिनट तक तीखी बहस हुई। थाना प्रभारी ने महिलाओं को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद पुलिस ने जबरन तख्त हटाकर समाजसेविका को समाधि से बाहर निकाला।

2 12 चक रोड पर कब्जे से नाराज समाजसेविका ने ली समाधि, पुलिस और प्रशासन से हुई नोकझोंक
नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी समाजसेवी से मामले की जानकारी करती हुई

नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी भी घटनास्थल पर करीब 1 घंटे बाद पहुंचीं और महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने प्रशासन को 15 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अगली बार 4 महिलाएं एक साथ समाधि लेंगी।

See also  सत्ता की हनक में पेड़ों पर आरी चलाने वालों पर कसेगा कानून का फंदा ?जाने क्या होगी कार्यवाही
Share This Article
Leave a comment