आगरा। जनपद के अकोला क्षेत्र के नगला कारे गांव में सरकारी चक रोड पर अवैध कब्जे के विरोध में समाजसेविका सावित्री चाहर ने मंगलवार शाम 4 बजे समाधि लेकर अनूठा विरोध जताया। सावित्री ने चक रोड के किनारे गड्ढा खोदकर समाधि ली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें समाधि से बाहर निकाला।
सावित्री चाहर ने बताया कि पिछले दो सालों से वह प्रशासन से इस अवैध कब्जे को हटाने की मांग कर रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस रोड से गांव का श्मशान घाट भी जुड़ा हुआ है, और बारिश के मौसम में ग्रामीणों को अन्य रास्तों से होकर जाना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है।
घटना के करीब 30 मिनट बाद थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और महिलाओं के बीच करीब 15 मिनट तक तीखी बहस हुई। थाना प्रभारी ने महिलाओं को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद पुलिस ने जबरन तख्त हटाकर समाजसेविका को समाधि से बाहर निकाला।
नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी भी घटनास्थल पर करीब 1 घंटे बाद पहुंचीं और महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने प्रशासन को 15 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अगली बार 4 महिलाएं एक साथ समाधि लेंगी।